ये है दुनिया का सबसे बड़ा होटल, जहां 45 मंजिलों की 12 ईमारतों में...

ये है दुनिया का सबसे बड़ा होटल, जहां 45 मंजिलों की 12 ईमारतों में…

NEW DELHI: लग्जीरियस होटल्स हब “दुबई” को पीछे छोड़ते हुए, सऊदी अरब 2017 के अंत तक दुनिया का सबसे बड़ा होटल बनाकर टॉप मोस्ट होटल की लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आएगा। दुनिया का सबसे बड़ा होटल सऊदी अरब के मक्का शहर में बन रहा है। रेगिस्तान के अस्तित्व को नकारते हुए, यह 45 मंजिल इमारत सऊदी अरब के झिलमिलाते आकाश को छूते हुए प्रतीत होगी। 10,000 कमरों, 70 रेस्टोरेंट्स, एक मॉल, एक बड़ा प्रेयर हॉल और अंडर ग्राउंड पार्किंग वाले इस होटल को बनाने में तक़रीबन 350 करोड़ खर्च किये जाएंगे।ये है दुनिया का सबसे बड़ा होटल, जहां 45 मंजिलों की 12 ईमारतों में...बिग ब्रेकिंग: वो राइटर, जिसने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में की थी रिपोर्टिंग, गोलीबारी में बाल-बाल बची थी…

45 मंजिलों की 12 इमारते है

 

इसके लिए सऊदी की सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा फण्ड पारित किया गया है। इसके स्ट्रक्चर को एक किले जैसा रूप दिया गया है, जिसकी गुम्बद जैसी दिखने वाली सेंटर बिल्डिंग चारों और से ऊँची टावर से घिरी हुई है। यह विशाल होटल 23,500 गज के एरिया में बनाया जा रहा है, जिसमें 45 मंज़िल की 12 इमारतों का निर्माण किया जाएगा। ‘अब्राज कुदई’ नाम के इस होटल को मैसर्स ‘दार अल- हंदाशाह’ ने डिज़ाइन किया है और इसके कमरों और रेस्टोरेंट्स के शानदार इंटीरियर के साथ डिज़ाइन करने का जिम्मा लंदन की जानी मानी ‘अरीन हॉस्पिटैलिटी’ कंपनी को दिया गया है।

 

खास हज यात्रियों के लिए बनाया गया है

इस होटल की 2 टावर को पूरी तरह से 5 स्टार बनाया जाएगा और बाकी बची हुई 10 टावर को 4 स्टार फैसिलिटीज के साथ तैयार किया जाएगा। यह स्तबध कर देने वाली इमारत ‘मस्जिद अल-हरम’ के दक्षिण में 2.2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो दुनियां भर के मुस्लिम समुदाय का पवित्र स्थल है, जिसमें लाखों लोग हज करने आते हैं।

 

इस होटल के ग्राउंड फ्लोर को कमर्शियल रखा गया है, ताकि होली हरम में आने वाले लोग अपनी जरूरतों के लिए इसमें आसानी से एंट्री कर सके। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ-साथ इस होटल के 4 टावर्स पर हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड भी बनाए गए हैं ताकि रेगिस्तान से आने वाले लोग रेगिस्तान की ब्यूटी के साथ इसके टॉप व्यू का लुफ्त भी उठा सके। 5 स्टार जन सुविधाओं से लैस टावर्स की कुछ मंज़िलों को केवल शाही परिवारों के लिए तैयार किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com