दुनियाभर में सिर्फ छह बल्लेबाज़ ही कर सके हैं ये बेहद मुश्किल काम, एक भारतीय भी हैं शामिल

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। इस खेल में बहुत बार ऐसे मौके भी आते है जब खिलाड़ियों की धड़कनों के साथ-साथ दर्शकों की सांसे अटक जाती हैं और धड़कने तेज़ हो जाती है। क्रिकेट के इतिहास में यूं तो ढेर सारे ऐसे रोमांचक मैच रहे हैं, जब सांसों थम गई हों और खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शक भी दबाव में हों। क्रिकेट में ऐसी ही एक स्थिति तब आती है जब बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को मैच की आखिरी गेंद पर चार, पांच या छह रन की जरुरत हो, उस स्थिति में हालांकि सबसे ज़्यादा दबाव स्ट्राइक लेने वाले बल्लेबाज़ पर होता है, लेकिन दबाव में तो दर्शकों के साथ-साथ अन्य खिलाड़ी भी होते हैं। चलिए आज आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ दिलचस्प मुकाबलों के बारे में-

क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले हैं जब बल्लेबाजों ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम की जीत सुनिश्चित की है। हाल ही में ये कमाल भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने किया था। उन्होंने इसी साल कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ निदाहास टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में बांग्लादेश ने भारत के सामने 167 रन का लक्ष्य रखा था। भारत को आखिरी छह गेंदों पर 12 रन चाहिए था और कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे थे। भारतीय टीम को आखिरी गेंद पर पांच रन की दरकार थी और फिर कार्तिक ने गेंदबाज के ऊपर से फ्लैट छक्का लगाकर न सिर्फ टीम को मैच जिताया, बल्कि सीरीज भी भारत की झोली में डाल दी। कार्तिक मैच में आठ गेंदों पर 29 रन बनाए और उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com