दुनियाभर में तेज़ी से फैल रही ये खतरनाक बीमारी बना रही हैं सबको अपना शिकार, कही आपको कोई ऐसा लक्षण तो नही अगर हैं तो…

हमारे बड़े बुजुर्गों ने सदैव से ही ये कहा हैं कि जो अपनी जवानी में शरीर पर ध्यान देता हैं वही बुढ़ापे में भी फिट रहता हैं, अन्यथा उसे बुढ़ापे में कई दिक़्क़तों का सामना करना पड़ सकता हैं। अगर आपको अपना बुढापा अच्छी तरह से काटना हैं तो यही कोशिश करो कि दिन में कम से कम 1 घंटे तो अपने शरीर को दें। वैसे तो हमे अपने शरीर के लिए पूरे दिन ही ध्यान देना चाहिए कि हमको क्या खाना चाहिए औऱ क्या नही, और जो नही खाना हैं फिर भी अगर आप वो खाते हैं तो उसकी मात्रा जितनी कम हो सके उतनी कम ही ले। आपको हम एक और बताते हैं कि कभी भी खाना खाने के तुरंत बाद पानी नही पीना चाहिए कम से कम 30 मिनट या एक घंटे का अंतराल जरूर होना चाहिए। और पानी सदैव बैठकर पीना चाहिए खड़े होकर पीने से हमारे पैरों के जोड़ कमजोर पड़ने लगते हैं।

दुनियाभर में न जाने कितनी बीमारियां…

दुनियाभर में न जाने कितनी बीमारियां मौजूद हैं लेकिन आज हम आपको त्वचा रोग सोरियासिस के बारे में बताने जा रहे हैं। क्या आपको सोरियासिस रोग के बारे में कुछ भी नॉलेज हैं? ये एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में अधिकतर लोगों को कुछ भी नही पता हैं जिसकी वजह से ये बीमारी अपने पैर तेज़ी से पसारती जा रही हैं। आइये आज आपको इस बीमारी के बारे में पूरी जानकारी देते हैं, जिसे जानने के बाद आपको भी पता चल जाएगा कि आपको कहाँ पर एहतियात बरतना हैं।

दरअसल आरम्भ में आपकी त्वचा में…

दरअसल आरम्भ में आपकी त्वचा में हल्का-सा रूखापन आ जाता है। अगर आप समय पर ध्यान नही देते तो उसपर छोटे-छोटे हल्का सफेद दाने निकल आते है। जो हमेशा खुजलाते रहते हैं। अगर आप रोग को पाले रहते हैं तो ये दाने आगे चलकर बड़े चकते के रूप में फैल जाते हैं। जहां यह रोग रहता है वहां की त्वचा बहुत सुखी व कड़ी हो जाती है। अगर आपको भी ऐसा कुछ महसूस होता हैं तो आप समझ जाइये कि ये सोरियासिस रोग हैं। ये बीमारी आपकी सुंदर व कोमल त्वचा को अंदरूनी तौर से नुकसान पहुँचाती हैं।

जब किसी व्यक्ति को सोरियासिस होता…

जब किसी व्यक्ति को सोरियासिस होता हैं तो सिर्फ एक बीमारी ही नही उसे परेशानी करती हैं, बल्कि उसके साथ साथ और भी अन्य बीमारियां उसके साथ आती हैं, जैसे हाथ,सिर,गर्दन के अगल-बगल, पैर के तलवों, घुटनों व पीठ पर लाल व सफेद रंग के दाने आ जाते हैं। दरअसल इस बीमारी की शुरआत पसीने की वजह से होती हैं, और स्किन डिजीज में ये सबसे खतरनाक बीमारी होती हैं, जब किसी को ये स्थायी रूप से हो जाती हैं तो ये जल्दी से पीछा नही छोड़ती हैं।

अगर आपको भी ऐसा कुछ महसूस होता…

आपको भी ऐसा कुछ महसूस होता हैं तो आप भी उपरोक्त दिख रही दवाई इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन याद रहे कि दवाई का इस्तेमाल करने से पहले अपने निजी या नजदीकी डॉक्टर्स से सलाह जरूर ले। ये ऐसी दवाइयां हैं जो किसी भी मेडिकल स्टोर से आसानी से मिल जाती हैं। क्योंकि आपका शरीर ही हैं जो आपका सदैव साथ देता हैं बाकी सब तो छोड़ कर जा सकते हैं लेकिन शरीर सिर्फ म्रत्यु के बाद छूटता हैं, इसलिए पूरी कोशिश करो कि आपका शरीर सदैव हष्ट पुष्ट रहे।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com