दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में दुनिया भर में लगभग 2 लाख 14 हज़ार 985 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर दुनिया में कोरोना का आंकड़ा 2 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है।
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, दुनिया में COVID-19 मामलों की संख्या अब 2 करोड़ 16 लाख 2 हजार 474 है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण 4,835 लोगों की मौत हुई है, जिससे मौत का आंकड़ा 7 लाख 37 हजार 417 तक पहुंच गया है। डब्ल्यूएचओ ने 11 मार्च को कोरोना वायरस के प्रकोप को महामारी घोषित किया।
अमेरिका, ब्राजील में सबसे ज्यादा मामले
दुनिया भर में अमेरिका में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। अमेरिका में अब तक कुल 51,93,266 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 1,65,934 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील में कोरोना के सबसे ज्यादा 31,64,785 मामले सामने आए हैं। यहां अब तक कुल 1,04,201 लोगों की मौत हो चुकी है।
न्यूजीलैंड: 102 दिन बाद दोबारा संक्रमण फैलने की जांच कर रहे अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि वायरस माल ढुलाई के जरिये देश में वापस आया है।
वियतनाम: देश के प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगले 10 दिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण होंगे। लगभग तीन महीने के अंतराल के बाद 25 जुलाई को यहां पर दूसरे दौर के संक्रमण का पहला मामला दर्ज किया गया था।
नार्वे: संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद विदेशों से आने वाले लोगों का क्वांरटीन करने का आदेश फिर से जारी कर दिया गया है। देशवासियों को भी गैर जरूरी विदेश यात्राओं से बचने की सलाह दी गई है।