दुखद : वेस्टइंडीज टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड के पिता का निधन

वेस्टइंडीज के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान कीरोन पोलार्ड के पिता का निधन हो गया है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलने वाले पोलार्ड ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी. पोलार्ड ने पिता के निधन की जानकारी देते हुए उनके साथ वाली फोटो शेयर की है.

इस तस्वीर में पोलार्ड और उनके पिता आईपीएल ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं. पोलार्ड के पिता के निधन पर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शोक व्यक्त किया है.

सचिन ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. सचिन ने लिखा कि मुझे अभी-अभी पता चला है कि आपके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. इस दुख की इस घड़ी में आपके और आपके परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. भगवान आपको इस क्षति से उबरने की शक्ति दे.

बता दें कि कीरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवरों में कप्तान हैं. हाल ही में उनके नेतृत्व में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज पर कब्जा किया. इपोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के सदस्य हैं.

उन्होंने अपने दमपर मुंबई को न सिर्फ कई मैच जिताए हैं, बल्कि टीम को चैम्पियन बनाने में भी अहम योगदान दे चुके हैं. पोलार्ड 2010 से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल के 164 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 3023 रन और 60 विकेट दर्ज हैं.

 पोलार्ड ने पिता के निधन की जानकारी देते हुए उनके साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में पोलार्ड और उनके पिता आईपीएल ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं। पोलार्ड ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘मुझे पता है आप जहां भी है किसी अच्छी जगह पर ही होंगे। आपने बहुत से लोगों का दिल छुआ है। मैं आपको हमेशा गौरवान्वित करता रहूंगा।’ बता दें कि वेस्टइंडीज के इस स्टार का बचपन बेहद दर्दनाक रहा है।
पोलार्ड का बचपन ऐसी परिस्थितियों में बीता है जिसकी कल्पना करना मुश्किल है। पोलार्ड का जन्म 12 मई 1987 को त्रिनिडाड एंड टोबैगो में हुआ। पोलार्ड को उनकी मां ने ही पाला क्योंकि उनके पिता परिवार को बेसहारा छोड़कर चले गए थे। हालांकि बाद में पोलार्ड के पिता उनके साथ कई मौकों पर दिखे। पोलार्ड ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां मजदूरी कर पैसे जुटाती थी। कभी-कभी परिवार को सिर्फ एक वक्त का खाना ही नसीब होता था।
पोलार्ड के पिता के निधन की खबर सुन भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। सचिन ने लिखा, ”मुझे अभी-अभी पता चला है कि आपके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। इस दुख की इस घड़ी में आपके और आपके परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। भगवान आपको इस क्षति से उबरने की शक्ति दे।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com