लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला का मंगलवार शाम को निधन हो गया। 92 वर्षीय श्रीकृष्ण पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। उनकी तबियत ज्यादा खराब होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे।

कोटा के किशोरपुरा श्मशान में बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। ओम बिरला कोटा लोकसभा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
श्रीकृष्ण बिरला कोटा के वरिष्ठ समाजसेवी थे और कर्मचारियों की सभा 108 में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। उन्हें सहकारिता क्षेत्र के पितामह के रूप में पहचाना जाता था।
श्रीकृष्ण बिरला का जन्म 12 जून 1929 को कोटा जिले के कनवास में हुआ था। उनकी शिक्षा पाटनपोल स्कूल में हुई। 7 फरवरी 1949 को उनका विवाह इकलेरा निवासी शकुंतला देवी के साथ हुआ था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal