दिग्गज लेखक और फिल्मकार सागर सरहदी का निधन हो गया। उनकी उम्र 87 साल थी। सागर सरहदी ने अपने मुंबई स्थित घर पर अंतिम सांस ली।
वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। सागर सरहदी ने नूरी, बाजार, कभी कभी, सिलसिला, चांदनी, दीवाना और कहो ना प्यार है जैसी फिल्में लिखी हैं।
हिंदी फिल्म जगत में उनका बड़ा योगदान था. ‘कभी कभी’, ‘चांदनी’ और ‘सिलसिला’ जैसी कई फिल्मों की कहानी लिखने वाले सागर सरहदी ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
बताया जा रहा था कि वें लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिसके बाद उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. उनका देहांत मुंबई के सायन इलाके स्थित उनके घर पर हुआ.