मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजेंद्र अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ ने की पुष्टि करते हुए बताया कि सांसद पिछले दो दिन से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं।

उन्होंने बताया कि सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने वहीं पर अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसमें वह पाॅजिटिव पाए गए। बतां दें कि इससे पहले किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी भी कोरोना संक्रमित निकल चुके थे।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अब वह स्वस्थ हैं। एसिंप्टोमेटिक हैं यानी कोरोना के लक्षण नहीं हैं। जल्द ही वह कोरोना को हरा देंगे। साथ ही उन्होंने अपील भी की है कि बीते दिनों जो लोग उनके संपर्क में रहे हैं, उन्हें भी एहतियात बरतते हुए अपनी कोरोना जांच करा लेनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि दो दिन से ज़ुकाम की शिकायत थी, फिजिशियन डॉ विश्वजीत बैंबी से परामर्श लिया था। शनिवार को दिल्ली आ गए थे। जांच कराई तो रविवार को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दूसरी तरफ, रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के बाद उनके हाल जानने के लिए फोन घनघनाने लगे। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि सांसद के कोरोना पॉजिटिव आने से अब उन लोगों को भी अपनी जांच करानी होगी, जो बीतेे दिनों उनके संपर्क में थे। उनके संपर्कवालों की सूची बनवाई जा रही है। इससे पहले मेरठ में किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी समेत कई भाजपा नेता कोरोना पाजिटिव आ चुके हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
