मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को हार्ट अटैक आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो रेमो इस वक्त कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं उनके फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके जल्द सेहतमंद होने के लिए दुआएं दे रहे हैं।

कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने यह जानकारी दी की रेमो डिसूजा अब स्टेबल हैं. फिलहाल उनके परिवार के लोग उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं. बताते चलें कि बॉलीवुड में रेमो डिसूजा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर कोरियोग्राफर किया था. कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो डिसूजा ने कई हिट फिल्में दी हैं. हाल ही में स्ट्रीट डांसर 3 डी (Street Dancer 3D) में डांस के जरिए रेमो डिसूजा दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal