पंजाब में कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है। सोमवार को राज्य में कोरोना से 17 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही सूबे में वायरस से मरने वालों की संख्या 4029 पहुंच गई है।
इसके अलावा 473 नए मामले भी सामने आए हैं। राज्य में अब तक 128103 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक पंजाब में संदिग्ध मामलों की संख्या 2339398 पहुंच गई है। इनमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या 128103 दर्ज की गई है।
118767 लोग ठीक हो चुके हैं। सांस लेने में परेशानी होने पर 117 संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। 27 लोगों की हालत गंभीर होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया है।
संक्रमण से मौतों के मामले में लुधियाना नंबर वन बना हुआ है। यहां अब तक सबसे ज्यादा 820 लोग संक्रमण से मौत का शिकार हो चुके हैं। जालंधर में 454 और पटियाला में 367 लोग संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं। सोमवार को अमृतसर में 3, बठिंडा में 1, फिरोजपुर में 1, गुरदासपुर में 2, लुधियाना में 1, एसएएस नगर में 2, एसबीएस नगर में 3, पठानकोट में 2, पटियाला में 2 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।