पंजाब में कोरोना से मौतों के आंकड़ों में कोई गिरावट नहीं आ रही है। शनिवार को राज्य में कोरोना से 54 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही सूबे में वायरस से मरने वालों की संख्या 3188 पहुंच गई है। वहीं 1588 नए मामले भी सामने आए हैं।
राज्य में अब तक 108684 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक पंजाब में संदिग्ध मामलों की संख्या 1740183 पहुंच गई है। जिनमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या 108684 दर्ज की गई है। 86013 लोग ठीक हो चुके हैं।
सांस लेने में परेशानी होने पर 422 संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। 68 लोगों की हालत गंभीर होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया है। संक्रमण से मौतों के मामले में लुधियाना नंबर वन बना हुआ है। यहां अब तक सबसे ज्यादा 708 लोग संक्रमण से मौत का शिकार हो चुके हैं।
जालंधर में 365 और पटियाला में 312 लोग संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं। शनिवार को एसएएस नगर में 10, जालंधर में 8, अमृतसर में 6, लुधियाना में 6, पटियाला में 5, संगरूर में 4, पठानकोट में 3, बरनाला में 2, गुरदासपुर में 2, फरीदकोट में 1, फजिल्का में 1, फिरोजपुर में 1, कपूरथला में 1, मानसा में 1, मोगा में 1, मुक्तसर में 1 और रोपड़ में 1 व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई। सूबे में नौ ऐसे मरीज मिले हैं, जिनके संक्रमण का स्रोत पंजाब के बाहर का है।