दुखद: पंजाब में कोरोना मरीजो की संख्या 49378 पहुची अब तक 1307 मरीजो की हो चुकी मौत

पंजाब में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को सूबे में कोरोना से 51 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 1555 नए मामले आए हैं। अब तक सूबे में 49378 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। 33008 लोगों को अब तक अस्पतालों में इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।

राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इस समय 15063 मरीजों को आइसोलेशन वार्डों में रखा गया है। इनमें 491 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 68 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया हैं। अब तक राज्य में संक्रमण से 1307 मौत के मामले सामने आ चुके हैं।

होशियारपुर में शुक्रवार को कोविड-19 के 58 नए मामले पाए गए। वहीं एक महिला की मौत हो गई। सिविल सर्जन डॉ. जसवीर सिंह ने बताया कि नई आबादी होशियारपुर की 62 वर्षीय निवासी महिला 26 अगस्त को पॉजिटिव पाई गई थी, जिसकी शुक्रवार को मौत हो गई।

डॉ. सिंह ने बताया कि अब तक हुई मौतों की संख्या 36 है। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 403 है और 946 मरीज ठीक हुए हैं। शुक्रवार को 1444 सैंपलों की रिपोर्ट में से 58 नए मामले सामने आने से कोविड-19 सकारात्मक रोगियों की कुल संख्या 1385 हो गई है।

फरीदकोट में कोरोना प्रकोप जारी है। शुक्रवार को 60 और व्यक्तियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई, जिससे मरीजों की संख्या एक हजार के पार हो गई। सिविल सर्जन डॉ. राजिंदर कुमार व मीडिया इंचार्ज डॉ. प्रभदीप सिंह चावला ने बताया कि शुक्रवार को 60 नए केस सामने आने के बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1040 हो चुकी है। इनमें से 538 ठीक हो चुके हैं। 10 की मौत हो चुकी है। अभी जिले में 492 सक्रिय मामले हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com