कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोती लाल वोरा का 93 वर्ष की आयु में दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया. मोती लाल वोरा ने रविवार यानी कल अपना 93वां जन्मदिन मनाया था.
तीन दिन पहले खराब स्वास्थ्य के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हाल ही में मोती लाल वोरा कोरोना वायरस से संक्रमित थे.
कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वोरा इसी साल अप्रैल तक कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रहे थे.
हाल ही में कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन हुआ था. कांग्रेस नेता अहमद पटेल को साल 2018 में कांग्रेस का कोषाध्यक्ष बनाया गया था. इससे पहले ये जिम्मेदारी मोती लाल वोरा के पास थी. वोरा ने करीब दो दशक तक बतौर कोषाध्यक्ष इस जिम्मेदारी को संभाला था.
बढ़ती उम्र का हवाला देकर राहुल गांधी ने 2018 में उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त किया था. मोती लाला वोरा और अहमद पटेल दोनों ही बेहद करीबी थे.