उत्त्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) के अध्यक्ष यदुपति सिंहानिया का गुरुवार को सिंगापुर में निधन हो गया. वह काफी दिनों से बीमार थे और सिंगापुर के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
यूपीसीए के निदेशक राजीव शुक्ला ने बताया, ‘यदुपति सिंहानिया पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका सिंगापुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था, गुरुवार सुबह उनके निधन का समाचार मिला. वह 67 साल के थे.’
उन्होंने बताया, ‘सिंहानिया परिवार की तीसरी पीढ़ी उप्र में क्रिकेट को बढ़ावा देने में लगी हुई थी. यदुपति सिंहानिया के दादा पदमपति सिंहानिया, पिता गौर हरि सिंहानिया ने उप्र में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.’
यूपीसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित खन्ना ने बताया, ‘यदुपति सिंहानिया के कोई संतान नहीं थी. उनके घर में उनकी पत्नी कविता सिंहानियां हैं’
यूपीसीए के सचिव युद्धवीर सिंह ने कहा, ‘यदुपति सिंहानिया पिछले करीब छह साल से संघ के अध्यक्ष थे और उप्र में नई क्रिकेट प्रतिभाओं को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इसके बारे में वह अक्सर चर्चा करते रहते थे.’
सिंह ने बताया कि उनके निधन की सूचना मिलते ही कानपुर में यूपीसीए के कार्यालय एवं अन्य संस्थानो को बंद कर दिया गया है. राजीव शुक्ला ने बताया कि यदुपति सिंहानिया की स्मृति में यूपीसीए जल्द ही एक शोक सभा का आयोजन करेगा.