आठ बार के ओलंपिक चैंपियन पूर्व फर्राटा धावक उसेन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बीते हफ्ते अपने 34वें जन्मदिन पर बगैर मास्क के जमकर पार्टी करने वाले बोल्ट ने खुद को घर पर क्वारंटीन कर रखा है।

जमैका के स्वास्थ्य मंत्री ने इस खबर की पुष्टि की, इससे पहले उसेन ने सोशल मीडिया पर एक छोटा सा वीडियो भा डाला थी, जिसमें उन्होंने खुद के पॉजिटिव होने का शक जताया था और एहतियातन खुद को आइसोलेट कर लिया था।
21 अगस्त को अपने जन्मदिन के जश्न में उन्होंने सामाजिक दूरी के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया था। एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे फर्राटा किंग से ही जोड़कर देखा जा रहा, इसमें न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया है और न ही किसी ने मास्क पहना हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पार्टी में क्रिकेटर क्रिस गेल, फुटबॉलर रहीम स्टर्लिंग जैसे दिग्गज भी शामिल हुए थे। अब खुद ‘यूनिवर्स बॉस’ ने अपने निगेटिव होने की सूचना दे दी है।
इस साल मई में बच्ची के पिता बने बोल्ट ने 2017 में संन्यास ले लिया था। एथलेटिक्स को अलविदा कहने से पहले इस कैरेबियाई धावक ने लगातार तीन ओलंपिक (2008, 2012, 2016) में 100मी, 200मी. का गोल्ड अपने नाम किया, जो विश्व रिकॉर्ड है। अब सोशल मीडिया पर बोल्ट के प्रशंसक उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं तो कुछ उन्हें लापरवाही बरतने के लिए कोस भी रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal