दीयों से जगमगा उठेगी रामनगरी अयोध्या, दीपोत्सव को 3D इम्पैक्ट आधारित राम मंदिर मॉडल पर रखा गया

दीपावली का त्योहार अब काफी ज्यादा नजदीक है. और हर साल दीपोत्सव पर रामनगरी अयोध्या जगमगा उठती है. आपको भी पता ही होगा, दीपोत्सव पर रामनगरी दुल्हन की तरह सज जाती है.

दीपोत्सव का मौका अयोध्या के साथ-साथ पूरे देश के लिए खास हो जाता है. इस बार दीपोत्सव की थीम को और ज्यादा खास रखा गया है. बता दें कि दीपोत्सव को 3D इम्पैक्ट आधारित राम मंदिर मॉडल पर रखा गया है. प्रभु श्रीराम मन्दिर के मॉडल को दीए से उकेरा जायेगा. श्रीराम को विजयी मुद्रा में प्रवेश करते हुए दर्शाया जायेगा.

फाइन आर्ट्स विभाग के 150 छात्राओं ने मॉडल को उकेरा.दीपोत्सव स्थल का जायजा लेने के लिए डीएम पहुंचे.डीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि दीपोत्सव में कई देश भी हिस्सा लेने वाले हैं. 250 कलाकारों के संगम से दीपोत्सव कार्यक्रम होगा.

वहीं अयोध्या के दीपोत्सव में घर बैठकर भी आप दीपदान कर सकते हैं. देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए सुविधा लांच हुई है. पर्यटन विभाग ने लॉंन्च खास एप किया है. एक या अधिक दीये बुक कर सकेंगे. खास बात ये है कि दीपोत्सव के बाद घर प्रसाद भी पहुंचेगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com