‘‘काफि़र’’ की मुख्य अदाकारा दीया मिर्जा का कहना है कि इस सीरीज की थीम बहुत दमदार है और यह सभी अवरोधकों को तोड़ने का काम कर देगी. आगे अभिनेत्री ने बताया कि इस शो पर काम करना निजी तौर पर अद्भुत ही सफर रहा है.वेब सीरीज ‘‘काफि़र’’ की मुख्य अदाकारा दीया मिर्जा ने हाल ही में पीटीआई-भाषा से बातचीत में बताया कि कश्मीर आधारित कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और यह जानना बड़ा दिलचस्प होगा कि महिलाओं के लिए पूरी स्थिति कैसी है और कैसे उन्हें अपनी आजादी मिल सकी है.

‘‘काफिर’’ एक पाकिस्तानी महिला और उसकी बेटी की जिंदगी और संघर्ष पर आधारित है जो सीमा पार कर भारत आती है और इस दौरान उसे कैदी बना लिया जाता है. वहीं अभिनेत्री ने कहा कि, ‘‘जब मैंने शो के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ मल्होत्रा से एक लाइन में कहानी सुनी तो मैंने तुरंत कहा कि ‘आपको कहानी बतानी ही होगी.’ वहीं इसके बाद जब मैंने भवानी अय्यर की लिखी पटकथा पढ़ी तो फिर मैं इसे पढ़ती ही चली गई और यह बात दिल को छू गई कि कहानी में कितनी मानवता भरी हुई है. यह वेब सीरीज ‘‘काफिर’’ जी5 पर 15 जून को रिलीज की जाएगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal