बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के करोड़ों फैंस उनसे मिलने की ख्वाहिश रखते हैं. बावजूद मिल नहीं पाते. सोचिए अगर इस बीटाउन स्टार के साथ कोई फैन लिफ्ट में फंस जाए तो? उसकी तो जैसे मुराद ही पूरी हो गई.
जी हां दीपिका के एक प्रशंसक के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल, दीपिका एक होटल में चेक-इन कर लिफ्ट के जरिए अपने कमरे में जा रही थीं. इस दौरान अचानक लिफ्ट खराब हो गई और बीच में ही अटक गई.
लेकिन लिफ्ट में फंसने की सच्चाई ये है
दीपिका के साथ इस लिफ्ट में होटल का एक वेटर भी था जो उनका फैन था. जब काफी देर तक उन्हें कोई बचाने नहीं आया और दीपिका गर्मी से बेहाल होने लगी तो वेटर ने उन्हें कोल्डड्रिंक दी. इसके बाद दोनों ने लिफ्ट में डांस भी किया. इस सब के थोड़ी देर बाद ही उन्हें रेसक्यू कर लिया गया.
दरअसल, दीपिका के साथ ये सब रियल लाइफ में नहीं बल्कि एक विज्ञापन में होता है. कोल्डड्रिंक का ये एड इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal