दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के सह अभिनेता क्रिस वू को यौन दुष्कर्म का आरोप लगने पर गिरफ्तार कर लिया गया हैl चीन की पुलिस ने कहा है कि उन्होंने 30 वर्षीय कनाडा के व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैl उनपर आरोप है कि उन्होंने एक महिला का दुष्कर्म किया हैl क्रिस वू से पूछताछ की जा रही हैl उनपर आरोप लगा है कि वह युवा लड़कियों को उनके साथ यौन संबंध बनाने के लिए ऑनलाइन ट्रिक किया करते थेl पुलिस ने यह वक्तव्य दिया हैl
क्रिस पर पिछले महीने एक 18 वर्षीय चीनी छात्रा ने जबरन यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया थाl महिला छात्रा ने चाइनीस मीडिया को पिछले महीने बताया कि क्रिस ने उन्हें शराब पिलाने के बाद यौन संबंध बनाने का लालच दिया थाl चीनी छात्रा ने यह भी कहा कि क्रिस वू की टीम ने उन्हें म्यूजिक वीडियो में लेने का प्रलोभन देकर घर बुलाया थाl
[PIC] Deepika Padukone, Tony Jaa and Kris Wu on the sets of XXX: The Return of Xander Cage. pic.twitter.com/rUnD0ca5Ak
— Deepika Addicts (@deepikaddicts) April 20, 2016
क्रिस ने इसके पहले आरोपों का खंडन किया था और रविवार को उनसे संपर्क नहीं हो पाया हैl उनके वकील से जब संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने भी फोन नहीं उठायाl कैनेडियन एंबेसी ने भी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैl यह अभी समझ में नहीं आ पाया है कि क्रिस क्या महिला द्वारा लगाए गए आरोपों के अंतर्गत गिरफ्तार किए गए हैंl क्रिस वू ने 2017 में आई फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के साथ डेब्यू किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण की अहम भूमिका थीl इसके पहले करीब एक दर्जन ब्रांड ने क्रिस पर आरोप लगने के बाद उनसे नाता तोड़ लिया हैl
Deepika Padukone on the sets of #XXX3 with kris Wu and director, D.J. Caruso 😎 @deepikapadukone pic.twitter.com/xBJUamLzZ4
— Divya ♥ (@divyavarun_dvn) February 17, 2016
क्रिस की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना की गई थीl चीनी मीडिया का दावा है कि क्रिस का विदेशी नागरिक और सेलिब्रिटी होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगाl कम्युनिस्ट पार्टी के पीपल्स डेली ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘विदेशी नागरिकता कोई बड़ी बात नहीं हैl वह चाहे कितना भी लोकप्रिय हो, कानून से नहीं बच सकताl जो कोई भी कानून हाथ में लेगा, उसे कठोर दंड दिया जाएगा।’