बॉलीवुड की रानी पद्मावती यानि दीपिका पादुकोण पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं। पहले उनकी फिल्म ‘पद्मावत’ और उसके बाद एक्टर रणवीर सिंह से उनके रिश्ते को लेकर वह सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में दीपिका ने बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित को लेकर भी एक खास बात बोली है जिसके बाद इस पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। वैसे तो दीपिका और माधुरी दीक्षित ने एकसाथ अभी तक किसी भी फिल्म में कोई काम नहीं किया है लेकिन हाल ही में इंटरव्यू में दोनों एकसाथ दिखाई दिए। इस इंटरव्यू में दीपिका ने अपने पिता प्रकाश पादुकोणऔर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने पिता प्रकाश पादुकोण से जुड़ी एक बेहद चौंकाने वाली बात शेयर की। दीपिका ने बताया कि पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और उनके पिता प्रकाश पादुकोण माधुरी दीक्षित के बहुत बड़े फैन हैं। जब माधुरी दीक्षित ने शादी की तारीख की घोषणा की तो पापा का दिल टूट गया था और पापा ने खुद को बॉथरूम में बंद कर लिया था।
दीपिका की यह बात सुनकर माधुरी दीक्षित सरप्राइज हो गईं और हंसने लगीं। इंटरव्यू के दौरान दीपिका और माधुरी ने कई मजेदार बातें एक दूसरे के साथ शेयर कीं। आपको बता दें कि एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को पसंद करने की बात इससे पहले कई बॉलीवुड स्टार भी कह चुके हैं। अभिनेता रणबीर कपूर ने कुछ समय पहले कहा था कि माधुरी दीक्षित पर उनका क्रश था। वह माधुरी दीक्षित के लिए कुछ भी कर सकते थे
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘पद्मावत’ करणी सेना के विवादों के बावजूद 25 जनवरी 2018 को रिलीज कर दी गई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फैंस दीपिका को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए बधाई भी दे रहे हैं। माधुरी दीक्षित ने भी उनके किरदार की जमकर तारीफ की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal