नेपाली की महिला गेंदबाज अंजली चांद ने टी20 क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मालदीव के खिलाफ अंजली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बिना कोई रन दिए 6 विकेट हासिल किए और इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड बना डाला। मालदीव की पूरी टीम महज 16 रन पर ऑलआउट हो गई और नेपाल ने मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम किया।
साउथ एशिया महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत नेपाल और मालदीव के बीच सोमवार को खेले गए मुकाबले में नेपाल ने 10 विकेट से जीत हासिल की।
यह मैच ऐतिहासिक रहा नेपाल की गेंदबाज अंजली ने महज 2.1 ओवर में बिना रन खर्च किए 6 विकेट चटकाए। वहीं 17 रन के लक्ष्य को नेपाल की टीम ने सिर्फ 5 गेंद में हासिल कर जीत दर्ज कर ली।