दिवाली पर स्वास्थ्य विभाग तैयार

पीजीआई निदेशक प्रो. विवेक लाल का कहना है कि दिवाली खुशियों का त्योहार है इसलिए खुद को सुरक्षित रखते हुए एक दूसरे के साथ खुशियां बांटने का प्रयास करें।

दिवाली पर आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पीजीआई ने तैयारी पूरी कर ली है। जीएमसीएच 32 और जीएमएसएच 16 समेत सभी सिविल अस्पतालों में जहां 24 घंटे इमरजेंसी सेवा बहाल रखने का निर्देश दिया गया है, वहीं जीएमसीएच 32 व जीएमएसएच 16 में प्लास्टिक सर्जन की विशेष टीम की तैनाती की गई है।

आपात स्थिति के लिए सभी अस्पतालों की इमरजेंसी में बेड आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी भी तरह का हादसा होने पर तत्काल राहत व बचाव कार्य किया जा सके। पीजीआई निदेशक प्रो. विवेक लाल का कहना है कि दिवाली खुशियों का त्योहार है इसलिए खुद को सुरक्षित रखते हुए एक दूसरे के साथ खुशियां बांटने का प्रयास करें। 

जहां तक आपात स्थिति से बचाव की तैयारी की बात है तो इसके लिए एडवांस आई सेंटर, इमरजेंसी व ट्रॉमा सेंटर की टीम को निर्देश दे दिया गया है। इसके साथ ही आपातकाल के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। वहीं स्वास्थ्य सचिव अजय चगती ने बताया कि आपात स्थिति के लिए स्वास्थ्य विभाग हर स्तर पर तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह एहतियात बरतते हुए सुरक्षित तरीके से दिवाली मनाए।

आपात स्थिति में यहां करें कॉल

  • जीएमएसएच 16- 01722782457,2720104,2752042,2752032।
  • जीएमसीएच 32- 01722665545,49
  • पीजीआई- 01722746018

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com