दिवाली पर इस एक्ट्रेस ने पहना 14 साल पुराना सूट, तेजी से हो रही चर्चा

बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग एक बहेतरीन अदाकारा है और उन्हें लोग खूब पसंद करते हैं. इन दिनों वह एक बार फिर अपने लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। जी आपको याद हो तो बीते दिनों ही गुल पनाग ने अपना बिकिनी अवतार दिखाया था. वहीं बीते दिनों वह स्विमसूट को पहनकर फोटो शेयर कर चर्चाओं में आईं थीं. ऐसे में अब इस बार दिवाली पर भी उन्होंने अपने लुक से सभी को मदहोश कर दिया. जी दरअसल गुल पनाग के दिवाली आउटफिट की भी चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रही हैं और उसकी वजह है कि उन्होंने दिवाली पर भी अपना 14 साल पुराना सूट पहना है.

जी हाँ, गुल पनाग ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ”इस दिवाली और आने वाले साल के लिए मेरी थीम है- रीयूज़ और रिसाइकल। यह स्थायी है और इससे लागत भी कम होती है।” आप देख सकते हैं इस बार दिवाली पर गुल पनाग ने पंजाबी लुक लिया था और गुल पनाग ने गोल्डन एंब्रोइडरी की सलवार और सूट पहना था। वहीं इस दौरान उनका गोल्डन गोटे वाला जरी दुपट्टा आउटफिट को चार चांद लगा रहा था और उनका लुक दिल को छू रहा था.

आप देख सकते हैं गुल पनाग ने गोल्ड झुमके के साथ स्लीक ब्रेस्लेट पहना हुआ था और उन्होंने कोहल्ड आइज़ और पिंक लिप्सटिक के साथ हल्का मेकअप कर रखा था. आपको यह भी बता दें कि गुल पनाग हाल ही में अमेजन प्राइम की वेब सीरीज और मनोज वाजपेयी स्टारर द फैमिली मैन में नजर आई थी और अब वह जल्द ही नील नितिन मुकेश के साथ बायपास रोड फिल्म में नजर आने वाली हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com