दिल्‍ली: एनसीआर में सीएनजी के दामों में की गई बढ़ोतरी, मिलेगी प्रति किलो CNG जानिए कहां पर

दिल्‍ली-एनसीआर, रेवाड़ी और करनाल में सीएनजी के दामों में बदलाव किया गया है। गेल (इंडिया) लिमिटेड, बीपीसीएल और दिल्ली सरकार के एक संयुक्त उपक्रम इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने मंगलवार को कम्पाउंड नेचुरल गैस (CNG) के विक्रय मूल्यों में बढ़ोतरी की घोषणा की। इससे दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, रेवाड़ी, गुरुग्राम और करनाल के उपभोक्‍ताओं पर असर पड़ेगा।

इस कारण दिल्ली में सीएनजी के उपभोक्ता मूल्य में 0.90 रुपया प्रति किलोग्राम की वृद्धि होगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के उपभोक्ता मूल्य में 1 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी होगी और रेवाड़ी, गुरुग्राम और करनाल में 0.95 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी होगी।

उपभोक्ताओं को दिल्ली में 46.60 रुपये प्रति किलो सीएनजी मिलेगी। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 52.95 रुपये प्रति किलो मिलेगी। यह बढ़ोतरी तीन जुलाई 2019 को सुबह 6 बजे से प्रभावी होगी। गुरुग्राम और रेवाड़ी में IGL द्वारा आपूर्ति की जा रही CNG की कीमत 58.45 रुपये प्रति किलोग्राम होगी और करनाल में इसकी कीमत 55.45 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।

आईजीएल दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के चुनिंदा आउटलेट्स पर सुबह एएम से 6 एएम के बीच सीएनजी की बिक्री कीमतों में 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की छूट की पेशकश जारी रखेगा। इस प्रकार सीएनजी का उपभोक्ताओं को दिल्ली में 45.10 रुपये प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 51.45 रुपये प्रति किलो मिलेगी, जो चुनिंदा सीएनजी स्टेशनों पर 12.00 एएम से 6.00 एएम तक उपलब्‍ध होगी।

गैस पाइपलाइन के दामों में वृद्धि और अंतिम मूल्य संशोधन के बाद से परिचालन खर्च में वृद्धि के बाद सीएनजी की खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी होगी। हालांकि, इस वृद्धि का वाहनों की प्रति किमी चल रही लागत पर मामूली प्रभाव पड़ेगा। ऑटो के लिए यह वृद्धि लगभग 3 पैसे प्रति किमी होगी, टैक्सी के लिए यह 5 पैसे प्रति किमी होगी और बसों के मामले में यह वृद्धि 28 पैसे प्रति किमी होगी। संशोधित मूल्य के साथ सीएनजी अभी भी पेट्रोल चालित वाहनों की तुलना में 52% से अधिक की बचत की पेशकश करेगा। डीजल चालित वाहनों की तुलना में संशोधित कीमतों के बाद भी सीएनजी 30% से अधिक सस्‍ती होगी।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com