दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। वायु प्रदूषणकी निगरानी करने वाली पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की संस्था सफर (SAFAR- इंडिया सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च) के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता स्तर 404 है, जो स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद खतरनाक है। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों के लिए इतना अधिक प्रदूषण दिक्कत की बात है। बुधवार सुबह लोगों ने सांस लेने में परेशानी के साथ आंखों में हल्की जलन की भी शिकायत की है। इससे पहले मंगलवार को वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। गुरुग्राम को छोड़ दिल्ली सहित एनसीआर के सभी शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 400 के पार पहुंच गया।
हवा की धीमी रफ्तार ने बढ़ाई परेशानी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक उत्तर पश्चिम की तरफ से चलने वाली हवा की रफ्तार महज छह से आठ किलोमीटर प्रति घंटे रही। इस वजह से वातावारण में प्रदूषक कणों की मात्रा बढ़ गई। लिहाजा, दिल्ली का एक्यूआइ 418 पहुंच गया, जो गंभीर श्रेणी में है। एक दिन पहले दिल्ली का एक्यूआइ 332 दर्ज किया गया था, जो बेहद खराब श्रेणी में था। दिल्ली के वातावरण में शाम सात बजे पीएम-10 का स्तर 435 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर व पीएम-2.5 का स्तर 247 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर पहुंच गया जो सामान्य से चार गुना से भी ज्यादा है। हवा में पीएम-10 का सामान्य स्तर 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर व पीएम-2.5 का स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर निर्धारित है।
दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआइ
- गाजियाबाद- 458
- ग्रेटर नोएडा- 450
- नोएडा- 437
- दिल्ली- 418
- फरीदाबाद- 407
- गुरुग्राम- 377