मानसून के सक्रिय होने के बीच दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। नोएडा में भी तेज बारिश हो रही है।
इससे पहले सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर तो हल्की ठंडी हवाएं भी चलीं। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department ) के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में मानसून मंगलवार से ही सक्रिय हो गया है, जिसके चलते बुधवार से बारिश का दौर शुरू होगा, जो अगले 2 दिनों तक चलेगा।
दिल्ली-हरियाणा व यूपी में भी होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर से दक्षिणी पश्चिमी और बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाएं भी दिल्ली की ओर आएंगी। इसके चलते जो सिस्टम बनेगा, उससे दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं उत्तर-पूर्वी राजस्थान में भी अच्छी बारिश होगी।
दिल्ली-एनसीआर में 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मानसून के सक्रिय होने और झमाझम बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए ऑरेंड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के दौरान भी 3 प्रकार के अलर्ट जारी होते हैं। इसके तहत येलो अलर्ट के तहत लोगों को सचेत रहने के लिए कहा जाता है, जबकि ऑरेंज अलर्ट का मतलब खतरा है और लोग इसके लिए तैयार रहें। जैसे-जैसे मौसम और खराब होता है तो येलो अलर्ट को अपडेट करके ऑरेंज अलर्ट में तब्दील कर दिया जाता है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने को कहा जाता है।
झमाझम बारिश से जलभराव का खतरा
मानसून के झमाझम बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में जलभराव भी हो सकता है। इससे पहले 19 जुलाई से लेकर 21 जुलाई तक दिल्ली में हुई बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया था। मिंटो ब्रिज के नीच पानी भरने से एक शख्स की मौत हो गई थी, तो दिल्ली परिवहन निगम की पूरी बस ही डूब गई थी।