मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के ज़रिये दिल्ली सचिवालय से बुराड़ी अस्पताल उद्घाटन किया। यह अस्पताल 450 बेड का है। इस अस्पताल के शुरू हो जाने से बुराड़ी के कई इलाके के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। फिलहाल इसे कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के लिए शुरू किया गया है। कोरोना के मरीज यहां भर्ती हो सकेंगे और इलाज करा सकेंगे। कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए यहां पर पूरी व्यवस्था की गई है।

बुराड़ी अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज कोरोना अस्पताल में कुल बेड में 450 बेड और जुड़ जाएंगे, इससे ज्यादा मरीजों को इसका फायदा मिलेगा। 450 बेड जो आज शामिल हुए हैं, इससे दिल्ली के लोगों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह कहना सही नहीं होगा कि हमने लड़ाई जीत ली है, लेकिन पिछले एक महीने के दौरान जिस तरह से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम हुए हैं, साथ ही मौतों का आंकड़ा भी कम हुआ है। कोरोना के पॉजिटिव मरीजों के आने का रेट कम हुआ, इसके लिए सबको बधाई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal