दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल घायलों से मिलने जीटीबी अस्पताल पहुंचे हैं. जीटीबी अस्पताल में सुबह 11 बजे से अबतक 31 लोगों को भर्ती कराया गया है.

राजघाट पर शांति प्रार्थना के बाद राजघाट पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि कहा कि पूरा देश दिल्ली की हिंसा को लेकर चिंतित है. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों की हिंसा को लेकर सरकार चिंतित है.
उन्होंने कहा कि इस हिंसा में जान-माल और संपत्ति का नुकसान हुआ है. सीएम ने बताया कि अगर हिंसा बढ़ती है तो इसका असर सब पर पड़ेगा. सीएम ने कहा कि हम सभी गांधी जी के सामने शांति प्रार्थना करने आए थे जो अहिंसा के पुजारी थे.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से शांति अपील की है. उन्होंने कहा है कि हिंसा में लोग किसी भी तरह से शामिल न हों. इससे पहले दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने एक बैठक बुलाई. इस बैठक में अमित शाह के अलावा, एलजी अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल, पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक शामिल हुए.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लोग भड़काऊ बयान देने से बचें और किसी भी तरह के अफवाहों से दूर रहें. अमित शाह ने कहा कि माहौल खराब करने वालों को दिल्ली पुलिस लगातार चेतावनी दे रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal