दिल्ली हाई कोर्ट में शाहीन बाग रास्ते बंद किए जाने के खिलाफ याचिका दायर की गई है। इस याचिका में मथुरा रोड और काालिंदी कुज के रास्ते के बंद होने कि दिशा में कदम उठाने की बात कही गयी है। गौरतलब है कि 15 दिसंबर से प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ धरने पर बैठे हुए हैं। जिससे उन्होंने वहां पर रास्ता बंद कर दिया है। इसके चलते लाखों लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।
रविवार को लोगों ने रास्ता खुलवाने के लिए निकाला था मार्च
इससे पहले रविवार यानी 12 जनवरी को सरिता विहार के लोगों ने एकजुट होकर कालिंदी कुज और मथुरा रोड खुलवाने को लेकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा था। सरिता विहार के कुछ लोगों को कहना है कि रास्ता बंद होने के चलते बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इस धरने को तकरीबन महीना हो गया है,लेकिन रास्ते को खुलने के कोई भी आसार नहीं दिख रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal