दिल्ली : सीरो सर्वे में 56.13 फीसदी लोगों में कोरोनावायरस के खिलाफ एंटी बॉडी पायी गई : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

दिल्ली में पांचवें राउंड के सीरो सर्वे में 56.13 फीसदी लोगों में कोरोनावायरस के खिलाफ एंटी बॉडी पायी गई, यानी ये लोग वायरस से संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ये अब तक सबसे बड़ा सीरो सर्वे था, इसमें पूरी दिल्ली में 28,000 लोगों के सैंपल लिए गए थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के 11 जिलों में सबसे ज्यादा साउथ ईस्ट जिले में, 62.18 फीसदी लोगों के अंदर कोविड के खिलाफ एंटी बॉडी पायी गईं.

सत्येंद्र जैन ने कहा कि देश में ये अब तक का सबसे बड़ा सीरो सर्वे किया गया. पिछले सीरो सर्वे में दिल्ली में 25-26 फीसदी लोगों में एंटी बॉडी पाई गई थी. ये सर्वे 25 जनवरी तक चला था. उन्होंने कहा, “सबसे कम नॉर्थ दिल्ली में, 49.09% लोगों के अंदर एंटी बॉडी पाई गई. पिछले एक महीने से पॉजिटिविटी 1 फीसदी से नीचे चली गई है. दिल्ली में 10-15 दिनों से कोरोनावायरस के मामले 200 से कम आ रहे हैं, लेकिन मास्क लगाकर रखें.”

उन्होंने कहा कि पिछले 2-3 महीनों में दिल्ली की जनता ने बहुत सहयोग किया है. लेकिन अभी कुछ महीनों तक कोरोना के सभी गाइडलाइंस का पालन करें. ये सर्वे दिल्ली के लगभग हर वॉर्ड से सैंपल लेकर किया गया है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों को देखें तो नई दिल्ली में 54.69 फीसदी, शाहदरा में 56.53 फीसदी, सेंट्रल दिल्ली में 56.78 फीसदी, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 53.88, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में 54.32, दक्षिणी दिल्ली में 56.96, दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 50.93, पश्चिमी दिल्ली में 58.60 और पूर्वी दिल्ली में 58.81 फीसदी लोगों के अंदर एंटी बॉडी पायी गई है.

हर्ड इम्यूनिटी के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमें इन सवालों में नहीं पड़ना चाहिए और कोरोना के नियमों का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी डर बनाकर (कोरोना के खिलाफ) रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “दिल्ली में महिलाओं के अंदर एंटी बॉडी ज्यादा पाई गई है. 1-2 दिन में हम डिटेल रिपोर्ट जारी करेंगे. सैंपल में हर वॉर्ड, हर सामाजिक आर्थिक वर्ग का सैंपल लेकर सर्वे किया गया है.”

कम्युनिटी स्प्रेड के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब 56 फीसदी लोगों में एंटी बॉडी मिली है तो फिर ये है. लेकिन इसके बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ही बता सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी लोगों को मास्क लगाना चाहिए. दिल्ली में कोविड के अस्पतालों को भी धीरे-धीरे कम किया जा रहा है.

सत्येंद्र जैन ने कहा कि बजट में पीआर एक्सरसाइज ज्यादा है. कुल मिलाकर हेल्थ बजट को कम किया गया है और दिल्ली को कुछ नहीं मिला है. दिल्ली में तीन नगर निगम हैं, लेकिन एक रुपया नहीं दिया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com