एजेंसी/ नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर बन्दना कुमारी ने डिप्टी स्पीकर के पद से इस्तीफा दे दिया। बन्दना कुमारी ने अपना त्यागपत्र दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को ही दे दिया। शालीमार बाग सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक बन्दना कुमारी ने दिल्ली राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया।
नगर निगम उपचुनाव में पार्टी की शालीमार बाग नॉर्थ सीट से हार की जवाबदारी लेने पर उन्होंने इस्तीफा दिया है। पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार बन्दना कुमार नगर निगम उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के विरूद्ध आरोप लगाया गया था।
इस मामले में इस्तीफे की बात को लेकर यह बात सामने आई है कि पार्टी आलाकमान ने उनसे इस्तीफा मांगा था। उन्होंने इस घटना के बाद इस्तीफा दे दिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal