राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट आ रही है। अब यह छह फीसद के पास पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण की दर 6.11 फीसद रही। जो कि इससे एक दिन पहले 6.41 फीसद थी। वहीं स्वस्थ होने वाले लोग की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। राजधानी दिल्ली में अब तक 85.21 फीसद कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। फिलहाल 14,954 सक्रिय मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1,227 नए मामले सामने आए। वहीं 1,532 लोगों ने इस बीमारी पर विजय भी हासिल की। इस दौरान 29 लोगों ने दम तोड़ दिया। अब तक कोरोना की वजह से 3,719 लोगों की जान जा चुकी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में अब तक 1,26,323 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1,07,650 लोग स्वस्थ हो गए। पिछले 24 घंटे में कुल 20,060 सैंपल की जांच हुई है। इसमें से 6.11 फीसद संक्रमित पाए गए हैं। आरटी-पीसीआर से 5,250 और एंटीजन किट से 14,810 सैंपल की जांच की गई है। अब तक कुल 8,71,371 जांच हो चुकी है। इस बीच चार नए कंटेनमेंट जोन भी बने हैं। मंगलवार तक कुल 689 कंटेनमेंट जोन थे जो कि बुधवार तक बढ़कर 693 हो गए।
अस्पतालों में 78 और केयर सेंटर में 77 फीसद बेड खाली
कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार ने सरकारी और निजी अस्पतालों में 15,475 बेड की व्यवस्था की है। इसमें 12,133 बेड अभी खाली हैं, जो कि 78.40 फीसद है। अस्पतालों में 3,342 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में भी 77.13 फीसद बेड खाली पड़े हैं।
बता दें कि केयर सेंटर में कुल 9,454 बेड कोरोना के मरीजों के लिए उपलब्ध हैं। इनमें 2,262 बेड पर मरीज भर्ती हैं। वहीं 7,966 मरीज घर पर क्वारंटाइन रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। कुछ मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal