दिल्ली मेट्रो एनसीआर में बढ़ेगा मेट्रो का दायरा, फेज-5 की योजना पर काम शुरू

दिल्ली एनसीआर में दायरा बढ़ाएगी। फेज-5 में जो काॅरिडोर प्रस्तावित हैं वे दिल्ली की सीमाओं से सटे जिलों के लोगों के लिए अहम हैं। फेज-5 के तहत 18 कॉरिडोर प्रस्तावित हैं।

दिल्ली मेट्रो एनसीआर में दायरा बढ़ाएगी। फेज-5 में जो काॅरिडोर प्रस्तावित हैं वे दिल्ली की सीमाओं से सटे जिलों के लोगों के लिए अहम हैं। फेज-5 के तहत 18 कॉरिडोर प्रस्तावित हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने नेटवर्क के विस्तार के लिए फेज-5 की योजना पर काम शुरू कर दिया है। यह दिल्ली-एनसीआर में परिवहन व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। फेज-5 के तहत 18 कॉरिडोर प्रस्तावित हैं। खास बात यह है कि इस बार दिल्ली मेट्रो एनसीआर में दायरा बढ़ाएगी। फेज-5 में जो काॅरिडोर प्रस्तावित हैं वे दिल्ली की सीमाओं से सटे जिलों के लोगों के लिए अहम हैं। एनसीआर से दिल्ली में आवाजाही करने वाले लाखों लोगों को ध्यान में रखते हुए कॉरिडोर के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इससे न केवल दिल्ली में निजी वाहनों की आवाजाही कम होगी, बल्कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण में भी कमी आएगी।

फेज-5 के तहत प्रस्तावित कॉरिडोर पर काम शुरू करने के संबंध में बीते दिनों डीएमआरसी की तरफ से आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय को पत्र भी लिखा गया था। इसमें कहा गया है कि फेज-5 को दो भागों में विभाजित किया गया है। फेज-5(ए) में उन कॉरिडोर को शामिल किया गया है जिनकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो चुकी है, जबकि फेज 5(बी) में प्रस्तावित कॉरिडोर की डीपीआर आदि पर अभी काम नहीं हुआ है। फेज-5 में कुल 18 कॉरिडोर और 128 स्टेशन बनाने की योजना है। इनके बनने से मेट्रो नेटवर्क का लगभग 500 किलोमीटर तक का विस्तार हो जाएगा। प्रस्तावित कॉरिडोर दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत करेंगे।

फेज-4 के सभी कॉरिडोर को मिल चुकी है हरी झंडी
दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के सभी छह कॉरिडोर को हरी झंडी मिल चुकी है। इसमें से तीन कॉरिडोर पर निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि तीन अन्य कॉरिडोर पर इस साल निर्माण कार्य शुरू होगा। वर्तमान में जनकपुरी वेस्ट से रामकृष्ण आश्रम मार्ग, मजलिस पार्क से मौजपुर और तुगलकाबाद से दिल्ली एयरोसिटी के बीच बन रहे फेज-4 के तीन कॉरिडोर पर काम तेजी से चल रहा है। इन तीनों कॉरिडोर पर अब तक 60 फीसदी से अधिक काम पूरा हो गया है। लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक और इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक के बीच बनने वाले दो कॉरिडाेर की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जबकि रिठाला से कुंडली के बीच बनने वाले कॉरिडोर की प्री-टेंडरिंग प्रक्रिया चल रही है। सभी छह कॉरिडोर को मिलाकर फेज-4 की लंबाई 112.42 किमी है।

तीन काॅरिडोर पर जल्द शुरू होगा काम
फेज-5(ए) के तीन कॉरिडोर इंद्रप्रस्थ से आरके आश्रम, एयरोसिटी से टर्मिनल-1 और तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज कॉरिडोर पर जल्द काम शुरू हो सकता है। इन तीनों कॉरिडोर की डीपीआर पहले ही तैयार कर ली गई है। ऐसे में बताया जा रहा है कि इन कॉरिडोर पर काम शुरू करने की मंजूरी जल्द ही मिलेगी। अन्य कॉरिडोर के लिए डीपीआर तैयार करने के साथ ही अन्य जरूरी सर्वे आदि कराया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com