दिल्ली में 24 घंटे में 3141 मरीज हुए ठीक, 4321 नए मामले आए सामने

दिल्ली में बड़ी संख्या में जांच के बीच लगातार चार दिन से कोरोना के मामले चार हजार से अधिक आ रहे हैं। शनिवार को सर्वाधिक 4321 नए मामले आए। वहीं, इस दौरान 60,076 सैंपल की जांच की गई। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 3141 मरीज ठीक हुए और 28 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल दो लाख 14 हजार 69 मामले आए हैं जिनमें से एक लाख 81 हजार 295 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल मरीजों के ठीक होने की दर 84.68 फीसद है, जो कुछ दिन पहले 90.15 फीसद तक पहुंच गई थी। वहीं, मृतकों की संख्या 4715 हो गई है, फिर भी मृत्यु दर पहले की तुलना में घटकर 2.20 फीसद पर है। जबकि, जून में मृत्यु दर चार फीसद के करीब पहुंच गई थी।

फिलहाल, सक्रिय मरीजों की संख्या 28,059 है जिनमें से 6294 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं, कोविड केयर सेंटरों में 1614 व कोविड हेल्थ सेंटरों में 459 मरीज भर्ती किए गए हैं। इसके अलावा होम आइसोलेशन में 15,371 मरीजों का इलाज जारी है।

संक्रमण दर 7.19 फीसद

दिल्ली में अब तक कुल 20 लाख 82 हजार 776 सैंपल की जांच हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 9182 सैंपल की आरटी-पीसीआर जांच के साथ 50,894 सैंपल की एंटीजन जांच की गई जिनमें से 7.19 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए।

बीते दस दिन में 0.68 फीसद रही है मृत्यु दर

दिल्ली में कोरोना से अब तक की मृत्यु दर भले ही 2.20 फीसद है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पिछले 10 दिनों में मृत्यु दर 0.68 फीसद रही है। इस दौरान कोरोना के 34,500 मामले आए जिनमें से 234 मरीजों की मौत हुई है। इस तरह मृत्यु दर एक फीसद से भी कम रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com