दिल्ली में स्टेनोग्राफर, टीजीटी, क्लर्क, पीजीटी सहित अन्य पदों के लिए आवेदन आज से

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से स्टेनोग्राफर, टीजीटी, क्लर्क, पीजीटी सहित अन्य पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 19 मार्च 2024 से शुरू हो जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए योग्यता रखते हैं वे आज से ऑनलाइन माध्यम से डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2024 तय की गयी है। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार एक बार पात्रता एवं मापदंड की जानकारी अवश्य चेक कर लें।

कैसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
इसके बाद अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। एससी, एसटी एवं पीएच वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

कितने पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से डीएसएसएसबी की ओर से कुल 1499 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती की अगली प्रक्रिया में केवल वही उम्मीदवार भाग ले सकेंगे जो तय तिथियों में आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क सहित जमा करेंगे। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com