दिल्ली में विष्णु गार्डन में मकान की छत गिरने के करण कई दबे, अब तक 4 लोगों की जान गई

पश्चिमी दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाके में मकान की छत गिरने से हड़कंप मचा हुआ है। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अब भी कई लोगों के दबे होने के आशंका जताई जा रही है। वहीं, जिस मकान की मकान की छत गिरी है, उसके नीचे दबकर अब तक आधा दर्जन लोगों  के घायल होने की बात सामने आ रही है। सूचना पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियों ने राहत और बचाव का काम तेज कर दिया है।  

वहीं, 14 दिसंबर को उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी इलाके में मकान की छत का एक हिस्सा गिरने से तीन साल की एक मासूम बच्ची की मौत हो गई थी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इस हादसे के संबंध में सोमवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सूचना मिली थी। हादसे के वक्त मानवी पहली मंजिल पर बने कमरे में खेल रही थी। जैसे ही छत का मलबा गिरा, वह उसी में दबती चली गई। छत गिरने से घर में हड़कंप मच गया। जान बचाने के लिए परिवार के सदस्य भागने लगे, तभी पता चला पता कि मानवी मलबे में दब गई है। काफी तलाशने के बाद भी वह नहीं मिली, इसके बाद मलबे को हटाया गया तो वह बेहोश हालत में मिली।

दरअसल, छत का एक हिस्सा गिरने की जानकारी मिलने के बाद दमकल के चार वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया था। इसके बाद राहत और बचाव कार्य के दौरान तीन साल की एक घायल बच्ची को जगप्रवेश अस्पताल में ले जाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके अलावा मलब के नीचे आने से 20 साल की एक युवती को भी आंशिक चोटें आईं थीं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब घर में कुछ श्रमिक मरम्मत का काम कर रहे थे। वहीं, यह भी कहा गया था कि इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com