दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह झमाझम बारिश से कई जगहों पर सड़कों पर पानी जमा हो गया। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में करीब एक जैसी ही स्थिति देखी गई। बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया। जबकि सड़कें पानी में डूब गईं।

यहां तक कि दिल्ली के जखीरा रेलवे अंडरब्रिज के नीचे बारिश के कारण हुए जलभराव में कई वाहन फंस गए।
जखीरा रेलवे अंडरब्रिज के नीचे बारिश के कारण हुए जलभराव में वाहन को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।
वहीं तेज बारिश के कारण मिंटो रोड ब्रिज के नीचे भारी जलजमाव हो गया। इसकी वजह से डीटीसी की एक बस ब्रिज के नीचे डूब गई।
वहीं एक अन्य वाहन भी भारी जलजमाव में फंस गया। इसकी वजह से उसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका।
उधर, वजीराबाद रोड पर भजनपुरा के पास सड़क पर जलजमाव देखा गया। इसकी वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हुई।
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में मानसून की दस्तक को भले ही तीन सप्ताह से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन मानसून की पहली मूसलाधार बारिश रविवार को हुई।
रविवार सुबह लोग जब सोकर उठे तो बाहर झमाझम बारिश हो रही थी। जगह जगह जलभराव भी हो रखा था। सुबह करीब पांच बजे शुरू होकर तेज बारिश का यह दौर करीब 9 बजे तक चला।
मौसम विभाग के मुताबिक सफदरजंग में 74.8 मि.मी., लोधी रोड पर 81.2 मि.मी., रिज में 86.0 मि.मी. और पालम में 16.9 मि.मी. बारिश दर्ज की गई। 2015 में 24 घंटे के दौरान बारिश का यह आंकड़ा 93.8 मि.मी. रहा था। न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा है।
स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि मानसून ट्रफ इस समय दिल्ली के उत्तर में है। इसीलिए अच्छी बारिश हुई है। राहत और बारिश का यह दौर अभी दो दिन बना रहेगा। कभी तेज बारिश हो सकती है तो कभी हल्की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal