दिल्ली में नगर निगम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने अपना थीम सॉन्ग मंगलवार को लॉन्च किया। एक संवाददाता सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘एमसीडी में भी केजरीवाल’ नाम से पार्टी का थीम सॉन्ग लॉन्च किया। थीम सॉन्ग लॉन्च करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी चुनाव में हर तरफ एक ही आवाज सुनाई दे रही है कि हर तरफ केजरीवाल। भाजपा से दुखी जनता कह रही है कि एमसीडी में भी केजरीवाल। लोग कह रहे हैं कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनने के बाद सरकारी स्कूल ठीक हो गये, अस्पताल ठीक हो गये, तीर्थ यात्राएं ठीक से होने लगीं। लोगों को बिजली मुफ्त मिलने लगी और सड़कें ठीक हो गईं।
मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने कूड़े के पहाड़ दियाे। बीजेपी ने कूड़े के ढेर दिये। गली-गली में आवारा पशुएं दीं। टूटी हुई गलियां दी। भारतीय जनता पार्टी को मौका मिला तो एमसीडी की हालत खराब हो गई। लोग सवाल कर रहे हैं कि 15 साल तक बीजेपी को मौका देने का क्या फायदा हुआ। अब इस एमसीडी चुनाव का थीम सॉन्ग जनता ने दिया है। एमसडी में भी केजरीवाल, इस उम्मीद से कि अगर गलती से भी बीजेपी आ गई तो 5 साल तक गलियों में कूड़े रहेगा। कूड़े के जो अभी तीन पहाड़ हैं वो अभी और 16 पहाड़ बन जाएंगे। इसलिए एमसीडी में भी केजरीवाल जनता की तैयारी है केजरीवाल की बारी है। मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस थीम सॉन्ग को लेकर वो चुनाव से पहले हम गली-गली जाएंगे और लोगों से अपील करेंगे कि वो एमसीडी चुनाव में अरविंद केजरीवाल को वोट करें।
आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख खत्म हो चुकी है। नामांकन कर चुके उम्मीदवार अब 19 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। दिल्ली में 4 दिसंबर को नगर निगम चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। दिल्ली नगर निगम में भाजपा का राज है और इस बार आम आदमी पार्टी कूड़े समेत अन्य मुद्दे पर बीजेपी को लगातार घेर रही है।