दिल्ली में अगले महीने नर निगम चुनाव के लिए मतदान होने हैं। ऐसे में बीजेपी और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के बीच एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। दिल्ली बीजेपी ने गुरुवार को आप सरकार पर अपने वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ चार्जशीट पेश की। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘चार्जशीट’ पढ़ते हुए, बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दावा किया कि इसमें उठाए गए मुद्दों को सत्यापित किया गया है, और उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को उनके साथ इस पर बहस करने की चुनौती दी।
बिधूड़ी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘अपने 8 साल के शासन के दौरान केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बना दिया। इसके अलावा शहर की हर गली में शराब की दुकानों की अनुमति देकर इसे नशे की राजधानी भी बना दिया।’ केंद्र द्वारा यमुना की सफाई के लिए 2,500 करोड़ रुपये दिए जाने के बावजूद आम आदमी पार्टी की सरकार में यह नदी अब भी गंदे पानी का नाला बनी हुई है।
बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा, ‘केजरीवाल संविधान में विश्वास नहीं करते हैं।’ बीजेपी नेता ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) का कोई ऑडिट नहीं करवाया, जो घाटे में चल रहा है और विधानसभा में विभागों का कैग ऑडिट कराने से परहेज किया। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी और बिजली आपूर्ति, सार्वजनिक परिवहन सहित विभिन्न क्षेत्रों में केजरीवाल सरकार को ‘विफल’ बताया।
उन्होंने कहा कि आप सरकार विश्व स्तरीय स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल देने का दावा करती है लेकिन वास्तविकता यह है कि वह आठ साल से अधिक समय तक सत्ता में रहने के बावजूद ‘एक भी स्कूल, कॉलेज या अस्पताल खोलने’ में विफल रही है। बता दें कि एमसीडी के 250 वार्डों के लिए चार दिसंबर को चुनाव होंगे और नतीजे सात दिसंबर को नतीजे आएंगे। आप और बीजेपी ने 200 से अधिक वार्डों पर जीत हासिल करने का दावा किया है।