पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को रिकॉर्ड स्तर का आंकड़ा छूने के बाद आज भी डीजल रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा है. पेट्रोल की कीमतें भी लगातार तेजी से बढ़ रही हैं.
तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. आईओसीएल के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में एक लीटर डीजल आपको 69.61 के स्तर पर मिल रहा है. इसके साथ ही डीजल की कीमत एक बार फिर सबसे ऊंचे रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.
मुंबई की बात करें तो यहां पर आपको एक लीटर डीजल के लिए 73.90 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. कोलकाता में इसकी कीमत 72.46 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. चेन्नई की बात करें तो यहां पर आपको एक लीटर डीजल के लिए 73.54 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं.
पेट्रोल की बात करें तो इसकी कीमतों में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. मंगलवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 78.05 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी होना चिंता का विषय है. क्योंकि इसका इस्तेमाल ट्रक करते हैं. जो रोजाना कृषि उत्पाद और अन्य सामान पहुंचाने काम करते हैं. इससे महंगाई बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal