दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजो की संख्या 15257 पहुची अब तक 303 लोगो की हो चुकी मौत

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार में जबरदस्त उछाल आया है. बीते चौबीस घंटे में दिल्ली में कोरोना के 792 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जो अबतक का सबसे अधिक आंकड़ा है. इसी के साथ दिल्ली में कुल कोरोना वायरस के केस की संख्या 15 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है.

इतना ही नहीं दिल्ली में बीते चौबीस घंटे में 15 मौतें रिपोर्ट हुई हैं, अब दिल्ली में इस वायरस की वजह से कुल 303 मौतें हो चुकी हैं. जो 15 मौत रिपोर्ट हुई हैं, वो पिछले कुछ दिनों की हैं जिन्हें ऑडिट कमेटी ने क्लियर किया है.

• कुल केस: 15257

• कुल मौत: 303

• एक्टिव केस: 7690

• 24 घंटे में केस: 792

• 24 घंटे में मौत रिपोर्ट: 15

आपको बता दें कि दिल्ली में लॉकडाउन चार में मिली ढील के बाद से ही कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार के लिए ये चिंता का विषय हो सकता है. अगर लॉकडाउन 4 की शुरुआत से अबतक देखें तो दिल्ली में करीब 5500 मामले सामने आए हैं.

• 18 May – 299

• 19 May – 500

• 20 May – 534

• 21 May – 571

• 22 May – 660

• 23 May – 591

• 24 May – 508

• 25 May – 635

• 26 May – 412

• 27 May – 792 (Highest)

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों प्रेस को संबोधित करते हुए कहा था कि दिल्ली में मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन इससे घबराने की बात नहीं है. दिल्ली में जो नए मामले सामने आ रहे हैं, उनमें अधिकतर ऐसे हैं जिनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं हैं या फिर काफी कम लक्षण हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com