दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हमे बहुत सावधान रहना होगा : CM केजरीवाल

महाराष्‍ट्र, पंजाब के बाद अब राजधानी दिल्‍ली में भी कोरोना के मामलों में तेजी आ रही है. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में थोड़े मामले बढ़े हैं. पहले 100 से सवा सौ के बीच मामले आ रहे थे, मगर अभी पिछ्ले कुछ दिनों से 400 से सवा चार सौ मामले दर्ज हो रहे हैं.

मुख्‍यमंत्री ने कहा, “मैं स्थिति पर नज़र बना रखी है, हालांकि अभी कोई घबराने की बात नही है. मौत के मामले अभी भी कंट्रोल में हैं. अभी भी 1, 2, 3 या 0 मौत या इसी रेंज में मौत दर्ज हो रही हैं.”

उन्‍होंने आगे कहा “मैं लोगों से अपील करूंगा कि जो लोग भी योग्य हैं, वे जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं क्योंकि कोरोना का समाधान वैक्सीन ही है. ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवा लेंगे तो कोरोना नहीं होगा.” अस्पतालों में तैयारी के सवाल पर केजरीवाल ने बताया कि कोरोना के मामलों पर अस्पताल भी नज़र रखे हुए हैं. फिलहाल स्थिति काबू में हैं.

कोरोना नियमों की सख़्ती के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि अगर सख्ती की ज़रूरत पड़ी तो तमाम कदम उठाए जाएंगे. जब जब ज़रूरत थी, दिल्ली सरकार ने कोई कोताही नही बरती थी. फिलहाल सरकार कड़ी नज़र बनाए हुए है और ज़रूरत पड़ने पर सभी कदम उठाए जाएंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com