दिल्ली में कोरोना का कहर आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा कोरोना पॉजिटिव

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन राघव चड्ढा कोरोना वायरस से पीड़ित हो गए हैं. राघव ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी, साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना का टेस्ट कराने की अपील की.

राघव चड्ढा ने ट्वीट में लिखा, ‘मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. हालांकि, कोई सीरियस लक्षण नहीं हैं, लेकिन सतर्कता बरतते हुए खुद को कुछ दिन के लिए आइसोलेट कर रहा हूं’

आम आदमी पार्टी के नेता ने ट्वीट में लिखा कि पिछले दिनों में जो भी मेरे सीधे संपर्क में आए हैं, वो टेस्ट करवा लें और सभी नियमों का पालन करें. खुद को और दूसरो को सुरक्षित रखना हमारी ज़िम्मेदारी है.

आपको बता दें कि राघव चड्ढा से पहले आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता भी कोरोना की चपेट में आ थे. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सत्येंद्र जैन तो कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती थे.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम चल रहा है, लेकिन बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. अगर पिछले 24 घंटे की बात करें, तो भारत में 22 हजार से अधिक केस सामने आए हैं और 126 लोगों की मौत हुई है. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और केरल से सामने आ रहे हैं.

वहीं, दिल्ली की बात करें तो बीते दिन दिल्ली में 370 मामले सामने आए थे और 3 लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली में इस वक्त कुल एक्टिव केस की संख्या दो हजार से भी कम है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com