दिल्ली में एक आयोजन के दौरान पंडाल में बम जैसी वस्तु के तेज घमाके से मचा हड़कंप, सांसद समेत बाल-बाल बचे कई भाजपाई

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले में रविरात देर शाम को एक आयोजन के दौरान पंडाल में बम जैसी वस्तु में तेज घमाके से हड़कंप मच गया। इस दौरान स्थानीय सांसद समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे। गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया वरना जान-मान का बड़ा नुकसान हो सकता था। हादसे के दौरान भाजपा के दो सांसद, एमएलसी व जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे। अच्छी बात यह रही कि इसमें कोई गणमान्य व्यक्ति घायल तक नहीं हुआ है।

पूरा मामला गौतमबुद्धनगर के जेवर क्षेत्र में हुआ। यहां पर दाऊजी मंदिर परिसर स्थित परशुराम मंदिर पर चल रहे परशुराम जयंती समारोह में रविवार देर रात पंडाल के ऊपर बम जैसी वस्तु  फटने से आग लग गई। कार्यक्रम में भाजपा के दो सांसद, एमएलसी व जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे। वहीं, शिकायत मिलने पर स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, दाऊजी मंदिर परिसर स्थित परशुराम मंदिर परिसर में रविवार देर शाम कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था। पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद महेश शर्मा, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, एमएलसी श्रीचंद शर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी मुख्य अथिति के तौर पर पहुंचे थे।

आयोजकों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया जा रहा था, उसी दौरान रात करीब साढ़े दस बजे पंडाल के ऊपर जोरदार धमाके के साथ बम फटने की आवाज से भगदड़ मच गई। देखते ही देखते पंडाल में आग लग गई।

भगवान परशुराम युवा सेवा समिति के महा सचिव हेमन्त कुमार व अध्यक्ष शिवकुमार ने कोतवाली पुलिस से शिकायत करते हुए मामले की गंभीरता से जांच करने व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, जेवर कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि मंच से थोड़ी दूरी पर आतिशबाजी की जा रही थी, हो सकता है कोई पटाखा छिटककर वहां तक पहुचा हो। इसके अलावा पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com