आज पश्चिम हिमालय क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे शाम या रात को हल्की बारिश हो सकती है। तापमान में भी गिरावट आ सकती है।
राजधानी में ठंड के साथ कोहरा भी लोगों को परेशान करने लगा है। बृहस्पतिवार को पश्चिम हिमालय क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे शाम या रात को हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए बारिश के साथ कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे ठंड और बढ़ेगी। हालांकि, अभी तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं आएगी। ऐसे में अधिकतम तापमान 23 डिग्री व न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
लोगों ने बेहद खराब हवा में ली सांस
राजधानी में दो दिन तक बारिश होने से वायु प्रदूषण में कुछ कमी आई। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 406 दर्ज हुआ जो मंगलवार की तुलना में 33 सूचकांक कम दर्ज किया गया। ऐसे में बुधवार को लोगों ने बेहद खराब हवा में सांस ली।
मुंडका में हवा गंभीर श्रेणी में रही। साथ ही, रोहिणी, जहांगीपुरी, आनंद विहार, बवाना समेत 32 इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि, लोधी रोड, चांदनी चौक व द्वारका में हवा खराब और केवल दिलशाद गार्डन में वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। वहीं, एनसीआर में दिल्ली के बाद गुरुग्राम सबसे अधिक प्रदूषित रहा। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम के तहत हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 14.964 फीसदी रही, जबकि निर्माण से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 2.165 और कूड़ा जलाने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.435 फीसदी रही।
प्रदूषित शहर में एक्यूआई
दिल्ली — 336
गुरुग्राम — 249
गाजियाबाद — 229
नोएडा — 225
ग्रेटर नोएडा — 222
फरीदाबाद — 190
(नोट: आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)
विभिन्न इलाकों में एक्यूआई
-मुंडका — 403
-रोहिणी — 393
-जहांगीरपुरी — 389
-द्वारका — 380
-अशोक विहार — 376
-बवाना — 375
(नोट : आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
