नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज और चांदनी चौक लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में सुबह की आरती में शामिल हुए।
नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज और चांदनी चौक लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में सुबह की आरती में शामिल हुए।
भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, ‘प्रचार करते हुए करीब 78 दिन हो गए हैं। जनता जनार्दन का जो प्रेम और आशीर्वाद मिल रहा है इसके लिए कृतज्ञता ज्ञापित करने यहां आई थी। हनुमान जी की कृपा से इस रण में अवश्य विजय मिलेगी। दिल्ली की जनता सातों सीटें भाजपा की झोली में डालेगी।’
भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “हनुमान जी से मांगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अबकी बार 400 पार की बड़ी सरकार बने। हम सब लोग विजय की ओर अग्रसर हों और देश के लिए कुछ काम करें। हम दिल्ली की सातों सीट बहुमत से जीत रहे हैं। हम अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं। आने वाले 5 सालों में सनातन की रक्षा होगी, हिंदू धर्म की रक्षा होगी और गौ माता संरक्षण होगा।”