अगर आप त्योहारों पर ट्रेन से यात्रा करने के लिए सोच रहे है तो आपको कई बदलावों का सामना करना पड़ेगा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म नंबर 16 का प्रवेश बंद कर दिया गया है। प्लेटफार्म नंबर 16 के लिए आरक्षित यात्री केवल अजमेरी गेट की तरफ वाले सर्कुलेटिंग एरिया से गेट नंबर 7 और 10 से प्रवेश कर सकेंगे। इतना ही नहीं अगर आपके पास अनारक्षित टिकट है तो अजमेरी गेट की ओर से हरे पथ (ग्रीन पथ) गेट नंबर 12 से ही प्रवेश कर सकते है।
दिवाली और छठ पर रेलवे की तैयारी
दिवाली और छठ पूजा के लिए देश भर से लोग अपने-अपने घरों की तरफ जा रहे है। कुछ ने महीनों पहले आरक्षित श्रेणी के कोच का टिकट लिया है वहीं कुछ बिना टिकट किसी तरह अपने घर पहुंचने की जुगत में हैं। लिहाजा स्टेशन पर अचानक से भीड़ बढ़ जा रही है। मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर तो भगदड़ तक मच गई। जिसमें कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है। इसी तरह का हादसा दिल्ली के स्टेशन पर भी नहीं हो इसके लिए कई प्रयास किया जा रहा है। त्योहारों के दौरान अगर आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से यात्रा करने की सोच रहे है तो घर से जल्दी निकले। कम से कम एक घंटे पहले स्टेशन जरूर पहुंच जाए।
नई दिल्ली-भागलपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
भागलपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज क्षेत्र के यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। ट्रेन संख्या 04035/04036 भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर विशेष ट्रेन चलने से 7,200 बर्थों की उपलब्धता होगी। ट्रेन संख्या 04036 नई दिल्ली-भागलपुर विशेष ट्रेन दिनांक 30 अक्तूबर, 2 व 5 नवंबर को नई दिल्ली से दोपहर 12 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 10 बजे भागलपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04035 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल 31 अक्तूबर, 3 व 6 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल चलेगी। बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है।
प्रवेश करने के कई नियम अस्थायी तौर पर बदले
नई दिल्ली के प्लेटफॉर्म 15-1 के लिए गेट नंबर 8, 9 और 11 का उपयोग किया जाएगा।
डीएमआरसी मेट्रो स्काईवॉक से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज-2 तक सीधा प्रवेश अस्थायी रूप से बंद किया गया है।
ट्रेन प्रस्थान समय से कम से कम एक घंटा पहले स्टेशन पर पहुंचने की अपील की गई है ताकि भागदड़ की स्थिति न बनें।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (अजमेरी गेट साइड) और आनंद विहार रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में विशेष होल्डिंग एरिया की व्यवस्था की गई है, जिसमें अतिरिक्त टिकट काउंटर, ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें, पूछताछ काउंटर, मे आई हेल्प यू डेस्क, खानपान सेवाएं, पीने का पानी और मोबाइल शौचालयों की सुविधा है।
ट्रेनों के प्लेटफॉर्म भी बदले
प्लेटफॉर्म 16 से संचालित होने वाली ट्रेन : बिहार संपर्क क्रांति (12566), संपूर्ण क्रांति (12394), वैशाली एक्स. (12554), पुरुषोत्तम एक्स. (12802)
प्लेटफॉर्म 14 से संचालित होने वाली ट्रेन : न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (12524), हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस (12302/12306)
प्लेटफॉर्म 15 से संचालित होनी वाली ट्रेन : डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424), जम्मू राजधानी एक्सप्रेस (12425)
प्लेटफॉर्म 12 से संचालित होने वाली ट्रेन : उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12445), लखनऊ मेल (12230)
प्लेटफॉर्म 10 से बनारस वंदे भारत (22435) ट्रेन संचालित होगी। प्लेटफॉर्म 9 से सियालदाह एसी दुरंतो (12260) चलेगी।