हाल ही में पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बवाल मचा हुआ है और इसका विरोध हो रहा है. ऐसे में लोगों के बीच इसे लेकर काफी नाराजगी है, और इसे लेकर लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर व्यक्त कर रहे हैं. ऐसे में बीते रविवार, 15 दिसंबर को दिल्ली के जामिया नगर इलाके में जमकर हिंसा हुई और इससे कई लोग नाराज हैं. आपको पता हो बीते रविवार शाम प्रदर्शनकारियों और पुलिस की मुठभेड़ में कई बसें फूंकी गईं और जामिया विश्वविद्यालय के प्रशासन और छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ बर्बरता की. वहीं कैंपस में पुलिस ने काफी विद्यार्थियों पर लाठी चार्ज किया और आंसू गैस से भी वार किया.
अब हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन ने दिल्ली पुलिस की निंदा की है. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ”दिल्ली पुलिस को शर्म आनी चाहिए. हम छात्रों के साथ हैं.” वहीं कोंकणा की इस पोस्ट का कई सारे यूजर्स समर्थन भी कर रहे हैं और उन्हें अच्छा कह रहे हैं. आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन के साथ डायरेक्टर और एक्ट्रेस नंदिता दास ने भी इस मामले पर हैरानी जताई और उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ‘ये क्या हो रहा है? नागरिकता कानून: दिल्ली पुलिस जामिया कैंपस में घुस गई, आंसू गैस के गोले फेंकें, स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं.’
आप सभी को पता हो कि जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने अपने परिसर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) 2019 के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से स्नातक और स्नातकोत्तर की सेमेस्टर परीक्षाओं को रद्द करने के बाद अब शनिवार से शीतकालीन अवकाश दे दिया है.