दिल्ली: जहरीली हवाओं के बीच एन-95 मास्क की मांग में 25 फीसदी वृद्धि

राजधानी की जहरीली फिजा के बीच लोग अब अपनी सेहत को लेकर पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं। ऐसे में वह एन95 मास्क को खरीद रहे हैं। इससे बाजार में मास्क की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। राजधानी के मेडिकल स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर पिछले एक हफ्ते में एन95 मास्क की बिक्री में लगभग 25 प्रतिशत तक उछाल दर्ज किया गया है।

लाजपत नगर, करोल बाग, सरोजिनी नगर और द्वारका जैसे इलाकों में स्थित दुकानदारों का कहना है कि प्रदूषण बढ़ने के साथ ही एन95 मास्क की बिक्री लगातार बढ़ रही है। लाजपत नगर स्थित एक मेडिकल स्टोर के मालिक अमित गुप्ता ने बताया कि पहले लोग सर्जिकल या कपड़े के मास्क लेते थे, लेकिन अब हर दूसरा ग्राहक एन95 मास्क ही मांग रहा है। पिछले साल की तुलना में इस बार हमारी बिक्री लगभग दोगुनी हो गई है। ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर भी एन95 मास्क की मांग बढ़ने से कई ब्रांड्स के प्रीमियम मॉडल आउट ऑफ स्टॉक हो चुके हैं। डॉक्टरों का भी कहना है कि मौजूदा समय में एन95 मास्क पहनना बेहद जरूरी है।

एन95 मास्क प्रदूषण से बचाव का एक प्रभावी तरीका

पर्यावरण विशेषज्ञों का मानना है कि एन95 मास्क प्रदूषण से बचाव का एक प्रभावी तरीका है, लेकिन यह अकेला उपाय नहीं है। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि लोगों को घर में एयर प्यूरीफायर का उपयोग, प्रदूषण रोधी पौधे लगाना, और बाहर के काम सीमित रखना चाहिए। जहरीली हवा से जूझती राजधानी में अब मास्क लोगों की नई जरूरत बन चुका है। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक हवा में सुधार नहीं होता, तब तक हर व्यक्ति को अपनी सेहत की सुरक्षा के लिए एन95 मास्क को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बना लेना चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com