दिल्ली में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से धीरे-धीरे राहत मिलने के बीच अब ब्रिटेन में वायरस का नया स्ट्रेन चिंता पैदा कर रहा है। सोमवार रात लंदन से दिल्ली आए विमान में पांच यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए। उनके नमूने को राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) भेजा गया है, ताकि वायरस की प्रकृति का पता लगाया जा सके। इससे अधिक चिंता की बात यह है कि पिछले दो सप्ताह में ब्रिटेन से आए कई यात्रियों का सरकारी एजेंसियों को पता नहीं चल पा रहा है। सिर्फ पश्चिमी व दक्षिण पश्चिमी जिले में ही इस दौरान आए 153 यात्रियों में से 34 के बारे में जिला प्रशासन को कोई जानकारी नहीं है। किसी का मोबाइल फोन बंद है, तो किसी का पता अधूरा दर्ज है। ऐसे में इंग्लैंड में फैले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के दिल्ली में भी फैलने की आशंका बढ़ गई है।

विशेषज्ञों का मानना है कि वायरस का नया स्ट्रेन अधिक खतरनाक नहीं है, लेकिन यह समझा जाना चाहिए कि जरा सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। सरकार व प्रशासन के स्तर पर ब्रिटेन से आने वालों की जांच और क्वारंटाइन करने की व्यवस्था की गई है, लेकिन दिल्लीवासियों को भी सजग रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके घर पर यदि कोई पिछले 14 दिन में ब्रिटेन से आया है तो स्थानीय प्रशासन को अवश्य सूचित करें और उसके निर्देश के अनुसार क्वारंटाइन रहें। इसमें कोई दो राय नहीं कि लोगों की जरा सी लापरवाही दिल्ली और देश को एक नई मुसीबत में डाल सकती है। ब्रिटेन से आए जिन यात्रियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है, उन्हें स्वयं जिला प्रशासन से संपर्क करना चाहिए और उनके निर्देशों का पालन करना चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal